JNU में फीस बढ़ातरी के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी, जेएनयू प्रशासन ने फिर से की फीस बढ़ोतरी में रियायत. बढ़ी हुई फीस में सभी छात्रों को 50 फीसदी की राहत, गरीब छात्रों के लिए इसमें 75 फीसदी की कटौती. रियायत से भी जेएनयू छात्र यूनियन संतुष्ट नहीं, रियायत को बताया मोलभाव ऐसे में छात्रों ने कोई ठोस हल ना निकलने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.