scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा 3 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

नॉनस्टॉप: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा 3 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

लॉकडाउन 4 के पहले दिन ही सड़कों पर बढ़ा हुआ ट्रैफिक दिखा. आईटीओ और डीएनडी जैसे इलाकों में तो ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए. लॉकडाउन में छूट से सड़कों और बाज़ारों में ट्रैफिक बढ़ा है और ट्रैफिक बढ़ने के साथ ही कोरोना को हराने की चुनौती भी बड़ी हो गई है. पिछले लॉकडाउन के दौरान जो सड़के सुनसान दिखती थीं वहां अब गाड़ियों का हुजूम दिख रहा है. दिल्ली यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का हाल बेहद खराब दिखा. नोएडा दिल्ली बॉर्डर सील होने की वजह से सिर्फ पास रखने वाले जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही दिल्ली से नोएडा जाने की इजाज़त दी जा रही थी. लेकिन लॉकडाउन में मिलने वाली ढील के असमंजस की वजह से डीएनडी और कालिंदीकुंज में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. देखिए नॉनस्टॉप 100.

Delhi-Noida border saw traffic snarls with long a queue of vehicles but with restrictions on intra-state movement, most were forced to go back. One of the commuters said There are difficulties, but that is bound to happen. In Delhi, Kashmiri gate shopkeepers were gearing up to open their shutters in expectation of a go-ahead from the state govt. Massive crowds gathered at Ramlila Maidan in Ghaziabad. Watch the nonstop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement