scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन के बीच बेबस और लाचार मजदूर, पलायन करने को मजबूर

लॉकडाउन के बीच बेबस और लाचार मजदूर, पलायन करने को मजबूर

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में हुए लॉकडाउन होने के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वालों पर आफत टूट पड़ी है. फैक्ट्रियां और बाजार बंद होने के चलते उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही औऱ न ही वे रेहड़ी आदि लगा पा रहे हैं. हर रोज कमाने और खाने वाली इस बिरादरी के पास राशन खत्म हो रहा है. इस वजह से दिल्ली में सैकड़ मजदूर के परिवार पैदल ही पलायन करने लगे हैं. कोरोना का खतरा होने के बावजूद ये परिवार झूंड में पैदल 100 किलोमीटर दूरी तय करने निकल पड़े है. देखिए 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर.

Almost everyone across India has been affected by the 21-day lockdown due to Covid 19. But the hardest hit are the daily wagers, labourers and workers of the unorganised sector. Left without any source of income, and in the absence of public transport, they are desperate to reach their villages, which for many is hundreds of kilometres away. Tens of thousands of labourers across India are walking on the highways, battling hunger, thirst and fatigue. Many are carrying minor children with them. After the plight of these labourers made headlines, state governments have arranged food and shelter for these migrants, but clearly more needs to be done.

Advertisement
Advertisement