दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. 1500 से ज्यादा लोग दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. लॉकडाउन की वजह से गरीबों पर खाने के भी लाले पड़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र और राज्यों की सरकार जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण कर रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कोरोना संकट काल में दिल्ली के 1500 से स्कूलों में खाने की व्यवस्था की गयी है. मनीष सिसोदिया ने लोगों से सोशल डिस्टन्सिंग की अपील की है.
Coronavirus continues to wreak havoc in Delhi. More than 1500 cases reported. Central and states government taking all precautionary measures to contain the spread of the deadly virus across the country. Delhi deputy chief minister Manish Sisodia says, in 1500 schools food distribution is going on for the needy. He urges people to follow social distancing. Watch the nonstop 100.