scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: बिहार में श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा

नॉनस्टॉप: बिहार में श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा

नॉनस्टॉप 100 में देखिए आज दिन की बड़ी खबरें. बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के बाढ़ में श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने हंगामा कर दिया है. यात्रि ट्रेन को जगह जगह रोके जाने से भड़क गए. जिसका बाद उनका गुस्सा फूंटा. 3 दिन से सफर कर रहे हैं. यात्रियों के मुताबिक कुर्ला से मोतिहारी का टिकट लिया था लेकिन पटना से बरौनी, दरभंगा जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया गया. दिल्ली से मोतिहारी आ रहा एक मजदूर परिवार पिछले 4 दिन से ट्रेन में है. महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बंगाल होते हुए आ रही थी ट्रेन. समस्तीपुर प्लेटफार्म पर मजदूर की पत्नी ने बच्चे को जन्म है. देश में कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख 45 हजार को पार कर गई है. देखें वीडियो.

In this Nonstop 100 video, watch the top news of the day. Migrant workers on Shramik special train stages protest in Barh, Bihar. Passengers accused that they bought tickets for Kurla to Motihari but the administration board them on Patna to Darbhanga train. Coronavirus cases count more than 1 lakh 45 thousand with 4,167 death.

Advertisement
Advertisement