scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: महाराष्ट्र में कोरोना की फुल स्पीड, दिल्ली में आंकड़ा 3500 पार

नॉनस्टॉप: महाराष्ट्र में कोरोना की फुल स्पीड, दिल्ली में आंकड़ा 3500 पार

देश में अब तक कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. देश भर में 25 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, 1147 लोगों की मौत और 8 हजार 800 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में बीमारों की संख्या 10,400 से ज्यादा दर्ज साथ ही 459 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. मुंबई में भी बीमारों की संख्या 7 हजार के पार जा चुकी है. वहीं अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना के मामले चार हजार 300 के पार पहुंचे और 214 लोगों की जान गई है. दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा साढ़े 3 हजार को पार कर चुका है और 59 लोगों की मौत हो चुकी है. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के ल‍िए देखते रहें द‍िल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.

India has seen the biggest single day spike in coronavirus cases with almost 2,000 new cases being detected across states, taking the total to over 35,000. Maharashtra has the highest number of coronavirus cases at 10,400. The state has also recorded the maximum number of deaths, which now stand at 459. More than 59 deaths have been reported in Delhi. For latest news updates keep watching DAT Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement