scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: दिल्ली हिंसा की पूरी कहानी, सुनिए ACP अनुज कुमार की जुबानी

नॉनस्टॉप: दिल्ली हिंसा की पूरी कहानी, सुनिए ACP अनुज कुमार की जुबानी

दिल्ली हिंसा में घायल सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अनुज कुमार ने आप बाती सुनाते हुए कहा कि जब चांदबाग बाजार इलाके में सीएए विरोधी भीड़ सड़क को घेर रही थी, तभी भीड़ हावी हो गई और पथराव शुरू हो गया था. अनुज कुमार ने बताया कि वे लगभग 20000 के बीच थे, जबकि हम केवल 200 थे. एसीपी अनुज ने उस दिन के मंजर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उनको, उनके हेड कांस्टेबल रतन लाल और डीसीपी शहादरा को उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाया. एसीपी ने आगे बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच की दूरी अधिक होने के कारण यह कोशिश नाकाम रही. देखिए 100 बड़ी खबरें, नॉनस्टॉप 100 में.

The ACP Anuj Kumar, who was discharged from the hospital two days ago, said, We were instructed that the road linking Signature Bridge with the border of Ghaziabad should not remain blocked. But slowly and steadily the crowd started getting bigger and included both men and women. They were around twenty thousand, while we were only 200. I did not know whether they had planned to block the road as they did previously. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement