देश के चार राज्यों में कोरोना का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2801 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. महाराष्ट्र में अबतक 259 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. मुंबई में आज 66 तक नए केस आए सामने. दिल्ली में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं, 1561 लोग बीमार हो चुके हैं. कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्ती दिखाते हुए अब तक 55 इलाके सील कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के प्रमुख पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है. साथ ही1900 जमातियों के खिलाफ भी वीसा के नियमों के उल्लंघन का आरोप में नोटिस जारी किए गए हैं. ऐसे ही लेटेस्ट खबरों के लिए देखते रहें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.
Coronavirus is spreading like wildfire with cases rising in each and every state of the country and across the world. The Delhi government on Wednesday extended the list of containment zones to include two more areas, taking the total number of areas in the list to 55. The Delhi Police has registered case against Maulana Saad and others of Nizamuddin Markaz. For latets news updates keep watching DAT Nonstop 100.