एमसीडी स्कूलों में बच्चों के हाज़िरी लगाने का अंदाज़ बदलने वाला है. नॉर्थ एमसीडी अपने स्कूलों में अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक तरीके का इस्तेमाल शुरु करने वाली है, जिसमें इस तरह की मशीनों पर अंगूठे या उंगली की छाप लगाकर बच्चे हाज़िरी लगाएंगे..फिलहाल एमसीडी के एक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. एमसीडी को उम्मीद है कि बायोमेट्रिक मशीनों की मदद से मिड डे मील औऱ बच्चों की स्कूल में वास्तविक संख्या का अंदाज़ा लग पाएगा.