26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर हैं, इस बार की परेड कुछ खास होगी. इस बार की परेड में NSG के कमांडो पहली बार भाग लेंगे. इन कमांडो को ब्लैक कैट कमांडो के नाम से भी जाना जाता है. परेड के दौरान 140 कैट कमांडो अपना जलवा बिखेरेंगे, पिछले कुछ दिनों से लगातार यह कमांडो राजपथ पर परेड की कड़ी रिहर्सल में लगे हैं.26 जनवरी की परेड के दौरान ये कमांडो न्यूक्लियर बाइलोजिकल कैमिकेल सूट पहन कर परेड में हिस्सा लेंगे, परेड में कमांडो के साथ डॉग कमांडो भी साथ जौहर दिखाएंगे.