दिल्ली में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. दिल्ली के लोगों के साथ-साथ यह सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है और प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से ऑड इवन फॉर्मुला लागू हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर लगाम लगाने का जिम्मा प्रदूषण नियंत्रण प्रधिकरण को सौंप रखा है. 48 घंटों में प्रदूर्षण के नियंत्रण में सुधार नहीं हुआ तो प्रधिकरण ऑड इवन फॉर्मुला लागू करने के साथ-साथ निर्माण कार्यों पर रोक लगा सकता है.