scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्‍ली में मकान उजड़ने से परेशान था कपल, उठा लिया जानलेवा कदम

दिल्‍ली में मकान उजड़ने से परेशान था कपल, उठा लिया जानलेवा कदम

दिल्‍ली के बरवाला में मकान उजड़ने से परेशान दंपति ने की खुदकुशी कोशिश की. जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. पत्नी को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इलाके में कई मकान ढहाए जाने से लोग परेशान हैं. मकान उजाड़ने के बदले में ना ही इन्हें कोई मुआवजा दिया जा रहा है और ना ही कोई आवासीय व्यवस्था. लोगों का कहना है कि यह काॅलोनी सन 1984 में बनी थी. तब से ये लोग यहां रह रहे हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक यहां से उजाड़ा जा रहा है.

In Barwala, A couple attempts to commit suicide after receiving a notice of Demolition where the husband died and the condition of wife is serious. The wife has been admitted to Ambedkar hospital. People are complaining that Several houses of the colonies demolished but no compensation is provided to them. The rest residents said that this colony was made in 1984. Since then these people have been living here, but now suddenly they are getting wiped out.

Advertisement
Advertisement