ऐसा लगता है जितना प्याज़ महंगा हो रहा है इस पर पॉलिटिक्स उतनी ही सस्ती हो रही है. तमाम सियासी दल चाहे वो सत्ता में हैं या फिर विपक्ष में एक दूसरे को बढ़ी हुई कीमतों के लिए दोषी ठहरा रहे हैं. प्याज पर पॉलिटिक्स उस देश की राजधानी दिल्ली में हो रही है जो देश प्याज़ को एक्सपोर्ट करता है. लेकिन विंडबना देखिए प्याज़ सेंचुरी लगा चुका है और सियासी नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं. देखें वीडियो.