प्याज़ है कि झुकता नहीं. शायद आप इसका मतलब समझ चुके होंगे. अगर नहीं तो इसका सीधा मतलब ये है कि बीते करीब तीन महीने से प्याज के दाम कम नहीं हुए हैं. आलम ये है कि नवंबर के जिस महीने में प्याज़ के दाम 25 से 30 रुपये किलो के बीच होते हैं. उस महीने में प्याज़ 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है.