महंगाई का मुंह अब सुरसा से भी बढ़ा होता जा रहा है. दिल्ली में दो दिन में प्याज की कीमतें दोगुनी हो गईं. अगर महाराष्ट्र से राजधानी की मंडियों में प्याज आना जल्द ना शुरू हुआ तो प्याज खून के आंसू रुलाएगा.