कोरोना की दवा बनाने का दावा बाबा रामदेव ने किया है लेकिन रामदेव की इस दवा पर आयुष मंत्रालय ने तलवार लटका दी है. मंत्रालय की ओर से दवा को अभी तक कोई मंजूरी नहीं दी है. वहीं दावे के बाद मंत्रालय ने दवा को लेकर पतंजलि से ब्यौरा मांगा है.