दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमिशन ने तीनों एमसीडी के वॉर्डों का डिलिमिटेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि नए डिलिमिटेशन से एमसीडी चुनावों में राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी. डिलिमिटेशन में सबसे ज्यादा बदलाव साउथ एमसीडी के विधानसभा क्षेत्रों में हुआ है, जबकि सबसे कम बदलाव ईस्ट एमसीडी में हुआ है. ईस्ट एमसीडी में केवल एक विधानसभा एरिया में 4 से बढ़कर 5 सीटें हुईं वहीं एक विधानसभा एरिया में 4 से घटकर 3 सीटें हो गई हैं.उन विधानसभा एरिया में वॉर्ड सबसे ज्यादा बढ़े हैं जहां अवैध कॉलोनियां और जेजे कलस्टर हैं. अगर राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा पार्टियों को इन सीटों पर ज्यादा फोकस करेंगी. इन कॉलोनियों के मुद्दे भी छाए रहेंगे. ऐसा भी माना जा रहा है कि इन वॉर्डों में जो बेहतर परफॉर्म कर पाएगा एमसीडी चुनाव में उसी को फायदा होगा. तीनों एमसीडी में वॉर्ड पहले की ही तरह रहेंगे यानी नॉर्थ एमसीडी में 104 वॉर्ड, साउथ एमसीडी में 104 वॉर्ड और ईस्ट एमसीडी में 64 वॉर्ड. हर वॉर्ड में औसतन 60 हजार की आबादी को रखने की कोशिश की गई है.