वो खुद शादीशुदा होने के बावजूद एक दूसरे शादीशुदा शख्स से प्यार करती थी. दोनों इस रिश्ते में कुछ इतना आगे निकल चुके थे कि अब वो अपने पति से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन पति था कि तलाक देकर राज़ी नहीं था और बस बीवी को अपने पाले में बांधे रखने की यही कोशिश इस पति के लिए जानलेवा साबित हुई. बीवी ने आशिक के साथ मिलकर पति का कत्ल करा दिया. आशिक ने खुद अपने हाथों से गोली मारी और इसके लिए बीवी ने सुपारी दी पूरे 3 लाख रुपये की. देखें नोएडा की एक इंजीनियर के कत्ल की पूरी कहानी.
Despite of being married, she loved a married Man. Both of them had gone so far in their relationship that women now wanted to divorce with her husband. But the husband was not willing to divorce so wife allegedly murdered her engineer husband in Noida. Watch video