शुक्रवार की दोपहर को आख़िर एयर होस्टेस अनिसिया और उसके बैंकर पति मयंक के दरम्यान आख़िर ऐसा क्या हुआ कि अनिसिया ने तीसरी मंज़िल से कूद कर जान दे दी? अनिसिया की मौत के बाद अब उसकी एक सहेली के साथ व्हाट्स एप पर हुई उसकी आखिरी बातचीत सामने आई है. इसमें अनिसिया ने खुद को कमरे में बंद कर दिए जाने की बात कही है साथ ही ये भी कहा है कि मयंक ने उसे इतना नुकसाम पहुंचा है, जिसकी अब भरपाई नहीं हो सकती.