फर्ज कीजिए कि राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कोई बस पूरी रफ्तार से दौड़ रही हो और लुटेरे इस चलती बस को बीच सड़क पर इत्मीनान से लूट रहे हों. क्या ऐसा भी कभी मुमकिन है? आपको शायद इस सवाल का जवाब 'ना' में लगे. क्योंकि आप कहेंगे कि भला देश की राजधानी में गुनहगारों का ऐसा जंगलराज कैसे हो सकता है? लेकिन जब आप इस वीडियो में दिल्ली की यही अफसोसनाक हकीकत बोलती तस्वीरों की सूरत में देखेंगे तो आपको भी मानना पड़ेगा कि दिल्ली में गुनहगार पुलिस और कायदे-क़ानून से भी ऊपर चले गए हैं.