scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: जिम के बाहर से चुराता था कारें, पुलिस ने जाल बिछा कर चोर को पकड़ा

PCR: जिम के बाहर से चुराता था कारें, पुलिस ने जाल बिछा कर चोर को पकड़ा

दिल्ली पुलिस के हाथ एक शातिर चोर लगा है. आरोपी चोर की पहचान अमित नाम के शख्स के रूप में हुई है. अमित पर आरोप है कि वह जिम के अंदर से चाबी चोरी कर कार चुराता था. इसके बाद 25 लाख की कार ढाई लाख रुपये में बेच देता था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी अमित से चोरी की तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए वीडियो देखें.

Delhi police arrested a robber involved in stealing high profile cars from outside the gym. The accused has been identified as Amit. According to police, Amit used to steal the keys from gym and stole cars parked outside it. Later, he sold cars in cheaper rates. Watch PCR to know more.

Advertisement
Advertisement