आपने लुटती दिल्ली की तस्वीरें कई बार देखी होंगी. आजकल दिल्ली में बिल्कुल नए किस्म के शातिर, नई पोशाकों में, नए चेहरों के साथ आपके इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. और लगातार नई-नई तरकीबों से चूना लगा रहे हैं. हम जबतक उनकी तरकीबों को समझते हैं बहुत देर हो जाती है.