वो अपनी मां से बेहद नाराज थी. मोबाइल फोन पर अपनी मां से झगड़ती हुई वो एक इमारत से चली जा रही थी, तभी उसे गुस्से में न जाने ऐसा क्या सूझा कि वो सीधे बिल्डिंग के छज्जे पर चली गई और वहां से कूदने जा रही थी. सैकड़ों लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो नहीं रुकी और ऊपर से सीधे नीचे कूद गई लेकिन ये क्या? नीचे गिरने से पहले ही एक फरिश्ते ने उसकी बांह पकड़ ली और सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने एक ज़िंदगी बेमौत मरने से बच गई. आखिर कैसे हुआ ये सब? जानने के लिए दिल्ली आजतक का खास शो पीसीआर देखिए.
She was very angry with her mother. While quarreling with her mother on her mobile phone, she was going to jump from building. Hundreds of people tried to stop him, but she did not stop and jumped. Even before falling down, an angel grabbed his arm and survived a her life How did all this happen? To know, watch the video.