पीएलए यानी पीपुल लिब्रेशन आर्मी ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के खिलाफ हमले के दौरान जिन हथियारों का इस्तेमाल किया, वो तोप, गोले या गोलियां नहीं बल्कि कंटीले और नुकीले डंडे, लाठियां और बेसबॉल बैट ही थे. इस बीच ऐसे हथियारों की जो तस्वीरे सामने आईं हैं उसे देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं ये कितने क्रूर और दर्दनाक हथियार हैं. जो किसी भी सैनिक को गोली खाने से ज़्यादा दर्द दे सकते हैं. देखिए पीसीआर में पूरी रिपोर्ट.