कोरोना से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इससे निपटने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. नए-नए रिसर्च किए जा रहे हैं. अब तक जो कोरोना वायरस मरीज़ों के सांस लेने के सिस्टम में दिक्कत पैदा कर रहा था. लेकिन अब मरीज़ों में कुछ और डराने वाले लक्ष्ण नोटिस किए जा रहे है. वायरस अब शरीर के कई दूसरे अंगों पर भी हमला कर रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस अब सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने तक सीमित नहीं है बल्कि सिर से लेकर पैर तक ये शरीर के हर अंग पर रिएक्शन करने का माद्दा रखता है.