5 महीने की तबाही के बाद कोरोना वायरस की वजह से दुनिया आज उस दोराहे पर खड़ी है जहां एक तरफ मौत है तो दूसरी तरफ खाई है. कोरोना अपना शिकार बेशक देश, शहर, धर्म, ज़ात देख कर नहीं कर रहा हो लेकिन लिंग भेद ज़रूर कर रहा है. कोविड-19 की महामारी मर्दों और औरतों पर अलग-अलग तरह से असर डाल रही है. भारत में अब तक करोना से जितनी मौत हुई, उनमें 80 फीसदी पुरुष और 20 फ़ीसदी महिलाएं हैं. इटली में कोरोना से मरने वालों में 68 फीसदी पुरुष 32 फीसदी महिलाएं हैं. चीन में 64 फीसदी पुरुष 36 फीसदी महिलाएं हैं. लगभग सारे ही देशों का यही हाल है. रीसर्च और आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मर्द और औरतों के बीच खास फर्क कर रहा है. देखिए वीडियो.