नजफगढ़ में बाहुबली नेता भरत सिंह की हत्या ने राजनधानी दिल्ली में अपराध की दुनिया के उन पन्नों को पलटने का काम किया है जिसे गैंगवार कहते हैं. इस हत्या में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अपराध की दुनिया में इस बात की पूरी आशंका है कि यह गैंगवार की शुरुआत है.
PCR murder of ex MLA bharat singh a sign of gang war