दुनिया के करीब 180 देशों से ज्यादा में कोरोना वायरस फैल चुका है. इस जानलेवा वायरस से अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. 57 वर्षीय महिला जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी उसे कोरोना का पेशेंट जीरो बताया जा रहा है. इस महिला का नाम वेई गुइजियान है, जिसमें कोरोना के पहले लक्षण देखे गए थे. हालांकि अब वेई स्वस्थ हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 दिसंबर को वो जब झींगे बेचने गई तो कोरोना से संक्रमित हुई. उसके बाद वो बीमार पड़ने लगी तो पास के क्लिनिक में गई और दवा लेने के बाद काम पर लौट गई. पर धीरे-धीरे हालत बिगड़ गई. फिर वेई ने द इलेवंथ हॉस्पिटल में जांच करवाया जहां उसकी बीमारी का पता नहीं चला. फिर 31 दिसंबर को कोरोना से पीड़ित बताया गया.