scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: दिल्ली में गन प्वाइंट पर ज्वैलर को लूटा

PCR: दिल्ली में गन प्वाइंट पर ज्वैलर को लूटा

दिल्ली के ख्याला इलाके में एक ज्वैलरी शॉप में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक लुटेरे ने दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप लूट ली और वो भी पुलिस थाने से महज़ पांच सौ मीटर के फ़ासले पर. लुटेरे ने ज्वेलरी शॉप से गन प्वाइंट पर लाखों रुपये के गहने लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है.

A jewellery shop was looted in Khayala locality in Delhi in broad daylight. CCTV footage shows a robber entering the shop and pointing gun at the owner. He then looted jewellery worth lakhs from the shop and fled from the spot. Police have launched investigation into the case and hunt to nab the robber is on. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement