पुलिस ने शैलजा द्विवेदी के क़त्ल में इस्तेमाल किए गए चाकू बेशक मुल्ज़िम मेजर निखिल राय हांडा की निशानदेही पर बरामद कर ली हो, लेकिन शुक्रवार को हांडा के वकील ने अदालत में ये कह कर हर किसी को चौंका दिया कि पुलिस ने तो चाकू बरामद किया ही नहीं, बल्कि उसने हांडा को फंसाने के लिए फ़र्ज़ी चाकू ही प्लांट कर दिया, ताकि उसे फंसाया जा सके. वैसे वकील साहब की दलील में कितना दम है, ये तो सबूतों के आईने में साफ़ हो जाएगा, लेकिन इस बीच दिल्ली आजतक मेजर हांडा की उस महिला मित्र तक पहुंचने में कामयाब हो गया. क़त्ल के फ़ौरन बाद जिसे फ़ोन कर हांडा ने शैलजा मर्डर करने की बात कबूली थी.