2015 से अब तक अमेरिका वुहान की उसी वायरोलॉजी लैब को 3.7 मीलियन डॉलर का फंड दे चुका है, जिससे निकले वायरस के दुनिया भर में कोरोना फैलाने का शक है. वो भी तब जब अमेरिका पहले ही ऐसी रिसर्च पर रोक लगा चुका है. लेकिन कोरोना वायरस के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू से हीं चीन को दोष दिया है. पर हाल में ही डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वुहान शहर के लैब से ही कोरोना बाहर निकला है. ट्रंप को ये जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स के द्वारा खुफिया जांच से मिली है. चीन से अब अमेरिकी सरकार नुकसान की भरपाई करने की बात भी कह रही है.