चीन में कोरोना वायरस के 80 हज़ार से ज़्यादा मामले, साढे तीन हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत. दक्षिण कोरिया में 11 हज़ार मामले, 200 से ज़्यादा मौत. लेकिन, उत्तर कोरिया में शून्य मामले और शून्य मौत. ये आंकड़े हैरान करने वाली हैं. कायदे से उत्तर कोरिया में कोरोना का संक्रमण फैलना लाज़िमी था. अव्वल तो चीन के साथ इसकी आवाजाही और रिश्ते का सिलसिला पुराना है, ऊपर से ये चीन से बिल्कुल सटा हुआ भी है. लेकिन इसके बावजूद उत्तर कोरिया कोरोना से बचा है. इस वीडियो में देखें किम जोंग उन के उत्तर कोरिया में कोरोना का कोई भी मामला क्यों नहीं हैं और क्या देश में एक भी मरीज़ ना होने के उसके दावों में सचमुच सच्चाई है.