scorecardresearch
 
Advertisement

21 दिनों में पेट्रोल 9.12 और डीजल ₹ 11 महंगा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

21 दिनों में पेट्रोल 9.12 और डीजल ₹ 11 महंगा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

लगातार 21 दिन से तेल के दाम बढ़ रहे हैं. इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. आम आदमी बेहाल है. दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल के लिए 80.40 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा. कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है.

For the last 21 consecutive days, the government has been increasing the price of petrol and diesel. In the process, putting undue extra burden on the shoulders of the common people. Petrol price in Delhi on Saturday was hiked by 25 paise per litre and diesel by 21 paise as oil companies continue to raise petrol and diesel prices in line with costs.

Advertisement
Advertisement