scorecardresearch
 
Advertisement

नाॅनस्टॉप 100: मौलाना साद का क्वारनटीन पीर‍ियड खत्म, पूछताछ की तैयारी में दि‍ल्ली पुलिस

नाॅनस्टॉप 100: मौलाना साद का क्वारनटीन पीर‍ियड खत्म, पूछताछ की तैयारी में दि‍ल्ली पुलिस

देश में कोरोना के कहर के बीच 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन. पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करते हुए दी जानकारी. पीएम मोदी के कहा- 20 अप्रैल तक देश में हर जिले, शहर,कस्बे और थाने को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन के पालन पर होगी नजर. पीएम मोदी ने कलॉकडाउन की अग्नि परीक्षा में जो क्षेत्र सफल होंगें. जहां कोरोना के मरीजों की तादाद कम होगी, वहां सशर्त कुछ छूट दी जा सकती है. वहीं मौलाना साद का क्वारनटीन पीर‍ियड खत्म हो चुका है.अब दि‍ल्ली पुलिस मौलाना से पूछताछ की तैयारी में है. देश और दुन‍िया की ऐसी ही अहम खबरों के लि‍ए देखते रहें दि‍ल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.

Prime Minister Narendra Modi extended the nationwide lockdown till May 3 during in his address to the nation on Tuesday. While he thanked countrymen for battling difficulties during the Covid-19 lockdown, he said states will now be strictly monitored till April 20 and only those successful in containing hotspots will be allowed to resume some key economic activities. he quarantine period of Maulana Muhammad Saad Khandalvi, chief of the Delhi-based Tablighi Jamaat markaz, has ended. Sources say the Crime Branch will decide whether to arrest Maulana Saad after recording his statement. For more news updates keep watching Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement