scorecardresearch
 
Advertisement

देखें दिल्ली में कैसे मना पीएम मोदी का जन्मदिन

देखें दिल्ली में कैसे मना पीएम मोदी का जन्मदिन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी आज 69 साल के हो गए.दिल्ली समेत पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन का जोर शोर से जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी ने आधी रात को पीएम मोदी का बर्थडे सेलिब्रेट किया और इंडिया गेट से दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को सुरीली बधाई दी साथ ही मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली में 569 किलो का लड्डू  बनाया गया. लड्डू पर लिखा गया है हैप्पी बर्थ डे मोदी जी. दिल्ली में सुलभ इंटरनेशनल के कार्यक्रम में ये लड्डू बांटा गया. अब मोदी 69 साल के हो गए हैं इसलिए 569 किलो का लड्डू बनाया गया है.

Today PM Narendra Modi is celebrating his 69th birthday. The entire nation celebrated birthday of PM Narendra Modi. On the birthday eve of PM Narendra Modi, Delhi BJP celebrated birthday of PM Modi at midnight. Delhi BJP President Manoj Tiwari from India Gate wished PM Narendra Modi. Watch video for more detailed information.

Advertisement
Advertisement