कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर राज्य और जिलों पर कड़ी नजर होगी. लॉकडाउन 2.0 का ऐलान तो हो गया लेकिन लॉकडाउन की गाइडलाइंस बुधवार को जारी होंगी. लॉकडाउन 2.0 के दौरान रेलवे ने 3 मई तक ट्रेनों पर ब्रेक लगाने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान हवाई और मेट्रो सेवा भी बंद रहेंगी. लॉकडाउन बढाना जरूरी था क्योंकि कोरोना से जंग के लिए ये बेहद जरूरी है. इतनी सख्ती के बावजूद 21 दिन के लॉकडाउन में कोरोना के 10,000 तक मामले सामने आए. लॉकडाउन 2.0 में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सात बातों पर देश का साथ मेंगा है. देखिए ये रिपोर्ट.