फार्म हाउस में हुए शूटआउट को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं उससे शक की सुइयां भी इधर-उधर घूमने लगती हैं... और इसी वजह से पुलिस का निशाना चूक जाता है... यकीन जानिए पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की मौत के बारे में पुलिस अब भी सबूतों और सुरागों की फिराक में बुरी तरह अंधेरे में भटक रही है...