दिल्ली पुलिस पर लग रहे तमाम आरोपों के बीच एक और आरोप लगा है. नया आरोप लगाया है गैंगरेप मामले में प्रदर्शन कर रही एक लड़की ने. लड़की का कहना है कि उसे पुलिस पकड़कर संसद मार्ग थाने ले आई. थाने में पुलिस ने उसे चांटे मारे और झाड़ू-पोंछा लगवाया.