दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने मिशाल कामयम की है. रविवार को यह लड़की जब कॉलेज पढ़ने के लिए निकली. तभी दो मोटर साइकिल पर सवार झपटमारों ने इस लड़की का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश.यह बड़ी दिलेरी के साथ दोनों झपटमारों के साथ भिड़ गई और एक मोटर साइकिल से नीचे गिरा दिया और पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की की इसी दिलेरी को देखते हुए दिल्ली पुलिस उसे सम्मानित किया और उसकी जांबाजी की जमकर तारीफ की.