दिल्ली में कुछ दिन पहले ही पुलिस का गुस्सा बाइकर्स पर उतरा. लाठी, डंडे, घूंसा जो मिला उसी से पिटाई की. बाइकर्स का कसूर महज यह था कि वो बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे. लेकिन हेलमेट ना पहनने की सजा डंडा, ये कहां तक मुनासिब है.