scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली का दंगल: केजरीवाल के पैसे लेकर वोट देने के बयान पर विवाद बड़ा

दिल्ली का दंगल: केजरीवाल के पैसे लेकर वोट देने के बयान पर विवाद बड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए 4 चरणों के मतदान डाले जा चुके हैं. वहीं राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी जारी है. केजरीवाल ने चांदनी चौक से आप उम्मीदवार पंकज गुप्ता के साथ मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए रोड शो किया था जिसमें  केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमारे विधायकों को मोटी रकम देकर खरिद रहे है. केजरीवाल ने चुनावी रोड शो करते हुए लोगों से पुछा कि क्या दूसरी पार्टी वाले चुनाव से पहले पैसे देने आते है या नहीं. दिल्ली सीएम ने कहा कि कोई विपक्षी पार्टी पैसे देने आयें तो ले लेना पर वोट झाड़ू को ही देना. जिसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के बावजूद केजरीवाल अपने बयान पर अड़े हैं.

In the Lok Sabha elections the political parties continue to raise allegations against each other.Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal had done roadshow for elections on Tuesday with Candidate Pankaj Gupta from Chandni Chowk, in which Kejriwal accused BJP and said that the BJP is trying to buy AAP MLAs. During road show, Delhi CM said that if any opposition party came to pay money, then take that money but vote for Aam Admi Party.The Election Commission issued a notice to Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal for an alleged violation of the Model Code of Conduct.

Advertisement
Advertisement