विवेक विहार इलाके में आधार कार्ड बनाने पर राजनीति हो रही है. आरोप के घेरे में एमएलए नरेंद्र नाथ है. आरोप है कि झिलमिल में जिस सेंटर पर आधार कार्ड बन रहे है वहां उनके लोग बैठे हैं जो कहते हैं कि विधायक का लैटर साथ लगा होने पर ही आधार कार्ड बनेगा. स्थानीय लोग भी एमएलए के लैटर की मांग करने से हैरान थे. हंगामा होने पर इलाके के पार्षद मौके पर पहुंचे. इस सेंटर से दो लोग को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.