प्रदूषण से बेजार होती दिल्ली में अब हाल ये हो गया है कि ऑक्सीजन बिकने लगी है. दिल्ली के साकेत इलाके में पहला ऑक्सीजन बार खुल गया है. यहां सात खुशबुओं में ऑक्सीजन मिल रही है. दावा ये किया जा रहा है कि ये शरीर में जाते कार्बन के असर को कम करती है. यहां बैठकर आप साफ हवा ले सकते हैं या फिर केन में ऑक्सीजन घर ले जा सकते हैं. देखें ये खास एपिसोड.
Delhi has been battling deadly air pollution since the past few weeks so that toxic air appears to have become a part of life. If you are sick of inhaling polluted air in the national capital, head straight to Oxy Pure - an oxygen bar in Saket. This particular place offers pure oxygen for fifteen minutes. And it's considerably cheap, to be honest.