साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में कारोबारी पोंटी चड्ढा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके फार्म हाउस पर हुई फायरिंग में पोंटी के भाई हरदीप सिंह चड्ढा की भी मौत हो गई. छतरपुर स्थित फार्म हाउस में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. हालांकि दूसरी थ्योरी ये है कि पोंटी ने पहले अपने भाई को गोली मारी और इसके बाद भाई हरदीप के गार्ड ने पोंटी को गोली मार दी.