कांग्रेस गठबंधन से इनकार करती रही, लेकिन कुछ बात तो है, जो गठबंधन की सुगबुगाहट खत्म नहीं हो पा रही है. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने की कोशिश वो इकलौती वजह है, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को बार-बार एक दूसरे की तरफ खींचने का काम कर रही है. लेकिन सियासी जंग में दुश्मन का दुश्मन हमेशा दोस्त नहीं होता. शायद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रिश्तों पर भी यही फॉर्मूला लग रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गठबंधन की बात को सिरे से नकार दिया, लेकिन अब कांग्रेस के खेमे से एक सर्वे की बात सामने आई. आखिर क्या है पूरा माजरा.....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.
Congress party has decided to seek the opinion of its booth level workers on whether they should tie-up with the Aam Aadmi Party or not. Earlier this, Delhi Congress chief Sheila Dikshit ruled out an alliance with AAP in Lok Sabha election. In the politics, the enemies of the enemy are not always friends. Perhaps the same formula seems to be fit on the relationship between the Congress and the Aam Aadmi Party. For more detailed news, watch the full video of Post-Mortem.