scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: गाजियाबाद में लगे पोस्टर- रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार

नॉनस्टॉप 100: गाजियाबाद में लगे पोस्टर- रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार

नॉनस्टॉप 100 में दिल्ली-एनसीआर से जुड़ीं बड़ी खबरों में देखिए, बीती रात इनकम टैक्स के अधिकारी दिल्ली के द्वारका सेक्टर में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर छापेमारी के लिए पहुंचे थे. रेड के दौरान 2 करोड़ 56 लाख रु कैश जब्त किया है और AAP विधायक नरेश बाल्यान भी वहीं बैठे थे. फिलहाल पुलिस प्रॉपर्टी डीलर और नरेश बाल्यान के लिंक को खंगाल रही है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उनके पति राबर्ट वाड्रा से राजनीति में आने की गुजारिश कर रहे हैं. गाजियाबाद की कौशाम्बी कॉलोनी में मेट्रो स्टेशन के पास पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है 'गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार'.

In Nonstop 100, in the big news related to Delhi-NCR, the officials of Income Tax Tax last night raided at the property dealer office in Dwarka sector of Delhi. During Raid, the amount of cash seized Rs 2.56 crore and AAP MLA Naresh Baliyan also sat there. Now the police is exploring the link between property dealer and MLA Balyan. At the same time, after Priyanka Congress workers are asking her husband Robert Vadra to come to politics. Posters have been sticked in Ghaziabad.

Advertisement
Advertisement