बीजेपी में अंदरूनी गुटबाजी की खबरों पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा तो गुटबाजी को नकारने के लिए बीजेपी के कद्दावर नेता सामने आ गए. गुटबाजी की सुगबुगाहट तब सामने आई जब विजय गोयल की एक रैली रद्द हो गई. विजय गोयल पार्टी के अनुमति लिए बिना ही अनधिकृत कॉलोनियों में रैली की योजना बना रहे थे. पार्टी को जब ये पता चला तो पार्टी ने इस पर रोक लगा दी. लेकिन बीजेपी के घर के इस अंदरूनी मसले को आम आदमी पार्टी ने लपक लिया और बीजेपी में गुटबाजी के मुद्दे को उछाल दिया. देखें पोस्टमॉर्टम की ये रिपोर्ट.