scorecardresearch
 
Advertisement

पोस्टमॉर्टम: BJP की सभा में हंगामा, आपस में ही भिड़ गए भाजपाई

पोस्टमॉर्टम: BJP की सभा में हंगामा, आपस में ही भिड़ गए भाजपाई

दिल्ली में चुनाव में अभी कई महीनों का वक्त बचा है लेकिन अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर सियासत बढ़ती जा रही है. सभी पार्टियां जानती हैं कि चुनाव के लिहाज से अनधिकृत कॉलोनियों के वोटरों की बड़ी अहिमयत है. ये वो वोटर हैं जो पार्टी की किस्मत तय कर सकते हैं. शायद यही वजह है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने इन कॉलोनियों को जल्द ही पक्का करने का ऐलान कर दिया. बीजेपी की निगाह भी अनधिकृत कॉलोनियों पर है और रविवार शाम को भी बीजेपी ने दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर कई जगह सभाएं कीं, लेकिन इन सभी सभाओं में किराड़ी की ये जनसभा सबसे अलग साबित हुई. यहां स्टेज पर ही बीजेपी के नेता आप में भिड़ गए. जमकर हंगामा हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई. बाद में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. जनता के सामने हुई इस हाथापाई के बाद बीजेपी इसे अपना अंदरूनी मसला बता रही है. 

Advertisement
Advertisement