'पोस्टमार्टम' में हम बात करेंगे जेसिका लाल मर्डर केस की, वो जेसिका लाल मर्डर केस जिसने 19 साल पहले खूब सुर्खियां बटोरीं थी. जिसने दिल्ली के दामन पर वो दाग लगाया जिससे इस शहर को पूरे देश के सामने शर्मसार किया. जेसिका मर्डर केस में इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल ने जेसिका हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को माफ कर दिया है. देखें- 'पोस्टमार्टम' का ये पूरा वीडियो.