पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर 34 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक कर्ज है. नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने इस बात की जानकारी दी. हलफनामे के अनुसार गौतम गंभीर ने अपना प्रोफेशन स्पोर्ट्समैन के साथ बिजनेस बताया है. गौतम गंभीर ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनकी सालाना आय 12.40 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनकी चल संपत्ति 1.16 करोड़ और अचल संपत्ति 28 करोड़ रूपये है. इसके अलावा, गौतम गंभीर ने अपने हलफनामे में किसी भी वाहन का जिक्र नहीं किया है. देखिए इस खास कार्यक्रम पोस्टमॉर्टम में दिल्ली के किस प्रत्याशी के पास कितनी संपत्ति है.
Former Indian Cricketer Gautam Gambhir has total assets worth Rs 147 core. Gautam Gambhir has shown an income of nearly Rs 12.40 crore in the income tax returns filed for 2017-18. The nomination of BJP's East Delhi candidate Gautam Gambhir was accepted by the poll authorities on Wednesday, hours after the Aam Aadmi Party raised objections, alleging that documents submitted by him had shortcomings. Watch the full episode of Postmortem.